हिटमैन सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी

आखिरी मैच से पहले ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
खेलपथ संवाद
सिडनी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट से ठीक पहले बड़ी खबर आ रही है। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने खुद ही फाइनल टेस्ट में आराम करने का फैसला किया है। उनकी जगह अब टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी।
 इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने टीम के कोच गौतम गंभीर को ये जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स को भी बताया है कि वो बाहर हैं। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि कप्तान को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकल के स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं देखा जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स