भारतीय शेर पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ढेर
पहले दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए उस्मान ख्वाजा
खेलपथ संवाद
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए, जवाब में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर नौ रन बना लिए हैं। दिन के खेल की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई।
पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल भारत से 176 रन पीछे चल रही है। क्रीज पर सैम कोंस्टास सात रन बनाकर मौजूद हैं। पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद कोंस्टास और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया पारी का आगाज किया। कोंस्टास ने एक चौका लगाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय कैंप को खुश होने का मौका दिया।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिया, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।
सिडनी में टॉस के दौरान बोले बुमराह
भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें टेस्ट के लिए खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित के नहीं खेलने को लेकर अटकलें काफी पहले से लग रही थीं। यह अटकलें तब हकीकत में बदल गईं, जब हिटमैन की जगह बुमराह टॉस के लिए आए। टॉस के दौरान बुमराह ने रोहित की तारीफ की और कहा कि उन्होंने उदाहरण पेश किया है।
टॉस पर बुमराह ने जवाब दिया। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बदलाव के कारण के बारे में नहीं पूछते हुए, ड्रेसिंग रूम का माहौल पूछा। बुमराह ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भावना सकारात्मक है। बुमराह ने टॉस के दौरान कहा, 'हां टीम के अंदर सभी की अच्छी बातचीत है। हम सकारात्मक भावना रखने की कोशिश कर रहे हैं और बेशक सकारात्मक चीजों को भी ध्यान में रखने की कोशिश कर रहे हैं। जाहिर है, हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) ने भी अपनी नेतृत्व कौशल और क्षमता दिखाई है। उन्होंने इस मैच के लिए आराम करने का विकल्प चुना है।'
उन्होंने कहा, 'इससे पता चलता है कि हमारी टीम में काफी एकता है। कोई स्वार्थ की भावना नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करना चाहते हैं।' इससे पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान और भारतीय खिलाड़ियों के फील्डिंग ड्रिल के दौरान भी इसकी अटकलें लगी थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की जगह कोच गंभीर आए, जबकि फील्डिंग ड्रिल में स्लिप में रोहित के अलावा बाकी खिलाड़ी दिखे थे और गंभीर रोहित की जगह बुमराह के साथ रणनीति बनाते दिखे थे। गंभीर ने रोहित की उपलब्धता पर भी कुछ बयान नहीं दिया था। भारत सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। हालांकि, टीम इंडिया के पास सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबर करने का मौका है। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन होगा।