सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत की तूफानी पारी ने जगाई उम्मीद

रविन्द्र जडेजा- वाशिंगटन सुंदर नाबाद, भारत को 145 रनों की लीड
खेलपथ संवाद
सिडनी।
सिडनी में मेजबान भारत के खिलाफ आखिरी और पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के समाप्ति पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। रविन्द्र जडेजा (8) और वाशिंगटन सुंदर (6) रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओऱ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली और 61 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को अब तक 145 रन की लीड मिल चुकी है।  दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे।  बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी। भारत को 4 रनों की बढ़त मिली थी। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तीन-तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, बुमराह  और नीतीश कुमार रेड्डी दो विकेट लेने में सफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा ब्यू वेबस्टर ने (57) रन बनाए। स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए।  इससे पहले भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन का स्कोर बनाया था।
क्या जसप्रीत बुमराह हो गए हैं चोटिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच के बाद भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर मैदान से बाहर जाते दिखे। इसके कुछ देर बाद उन्हें वॉर्म अप जर्सी में मैदान से बाहर पार्किंग की ओर जाते देखा गया। फिर वह मेडिकल टीम के डॉक्टर के साथ एक गाड़ी में बैठकर मैदान से बाहर चले गए। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह स्कैन के लिए अस्पताल गए हैं और उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत है। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। बीसीसीआई ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। बुमराह की जगह विराट कोहली फिलहाल कप्तानी कर रहे हैं। यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि बुमराह कप्तान हैं और स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी उन्हें के इर्दगिर्द घूमी है। बुमराह एक छोर से शानदार फॉर्म में दिखे और शुरुआती चार टेस्ट को मिलाकर उन्होंने बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए काफी समय भी बिताना पड़ा है। वह लगातार पांच टेस्ट खेले हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन पर थकान भी हावी हो सकती है।
बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख हथियार
यह ध्यान देने वाली बात है कि बुमराह ने 2023 में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी की थी। वह लगभग 10 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। वापसी के बाद से वह घातक फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने दुनिया में अपना लोह मनवाया। उनकी बदौलत भारत 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, जबकि 2024 टी20 विश्व कप में भी ट्रॉफी भी जीती। उनका मैदान पर नहीं रहना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से आगे है और सिडनी में जीत से ही टीम इंडिया यह ट्रॉफी रिटेन कर पाएगी। ऐसे में बुमराह भारत के प्रमुख हथियार हैं। 
हालांकि, सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी और 181 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को समेट दिया। बुमराह जब स्कैन के लिए गए थे, तब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरे थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी, सिराज और प्रसिद्ध ने अच्छी गेंदबाजी की। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स