क्या भारतीय टीम में सबकुछ ठीक नहीं?
रोहित के सिडनी टेस्ट में खेलने के सवाल पर गम्भीर ने साधी चुप्पी
खेलपथ संवाद
सिडनी। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि नहीं है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। रोहित का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है और वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, इससे भारतीय कप्तान के टेस्ट भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान जब उनसे रोहित के प्लेइंग-11 में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और सवाल टाल गए। रोहित हालांकि, अभ्यास करते दिखे थे और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते भी नजर आए थे। रोहित के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा कि अभी प्लेइंग-11 तय नहीं की गई है और इसका फैसला कल पिच देखने के बाद ही लिया जाएगा।
रोहित के प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आने पर क्या बोले गंभीर?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार लगातार इस बारे में गंभीर से सवाल करते रहे कि पांचवें टेस्ट से पहले कप्तान खुद प्रेस से बात करने क्यों नहीं आए? गंभीर ने जहां इस बात की पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दिक्कत के कारण पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि रोहित के बारे में चुप्पी साधे रहे। गंभीर ने कहा, रोहित के साथ सबकुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान का आना कोई परंपरा है। मुख्य कोच आपके सामने है और यह सही है। मैं कल पिच को देखूंगा और प्लेइंग-11 को अंतिम रूप दूंगा। जब यह पूछा गया कि क्या रोहित भारतीय टीम की रणनीति का हिस्सा हैं? इस पर गंभीर ने कहा, जैसा कि मैंने कहा कि हम कल पिच देखकर प्लेइंग-11 के बारे में फैसला लेंगे। आप जितनी भी बार पूछें मेरा जवाब एक जैसा ही रहेगा।
रोहित की जमकर हुई थी आलोचना
चौथे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हुई थी क्योंकि उन्होंने खुद को शीर्ष क्रम पर लाने के लिए गिल को प्लेइंग-11 से बाहर रखा था। भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बनाए रखने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो टीम के सर्वोत्तम हित में कुछ विकल्प में से सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा। रोहित के लगातार विफल रहने के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटरों सहित प्रशंसकों ने उनके टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर सवाल खड़े किए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि रोहित सिडनी टेस्ट के बाद लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर देंगे। यह भी चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी और चयनकर्ता पहले ही इस फैसले के बारे में बात कर चुके हैं।