जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्णः पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका 
खेलपथ संवाद
सिडनी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की है, लेकिन साथ ही बताया है कि उनकी टीम शुक्रवार से सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट के दौरान किस तरह बुमराह का सामना करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराने में सफल रही तो वह 2014 के बाद पहली बार बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लेगी। 
ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है। अगर टीम सिडनी टेस्ट जीतने में सफल रही तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। पांचवें टेस्ट से पहले कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह की जमकर सराहना की। बुमराह का 2024 में टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 13 मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट झटके थे। बुमराह 2025 साल के पहले दिन टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे और उन्होंने पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया था। 
कमिंस ने कहा, बुमराह फिलहाल काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके खिलाफ खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। उम्मीद करता हूं कि जब तक मैं दिन के अंत में बल्लेबाजी करने उतरूंगा तो वह काफी गेंदबाजी कर चुके होंगे जिससे मेरे लिए बुमराह के खिलाफ खेलना थोड़ा आसान हो जाएगा। अलग-अलग प्रारूप में मैंने बुमराह का सामना किया है और उन्होंने हमेशा ही चुनौती दी है। कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, पिछले मैच में मुझे मदद मिली क्योंकि जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा था। इससे मुझे काफी मदद मिली। 
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है जो टेस्ट में डेब्यू करेंगे। मार्श इस सीरीज से बल्ले में दम दिखाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों प्रत्येक पारी में 10.42 के औसत से महज 73 रन  बनाए। कमिंस ने बताया कि चयनकर्ताओं ने फॉर्म में नहीं चल रहे मार्श को बाहर रखने का फैसला किया जो गेंद से भी प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी होंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स