राष्ट्रीय आइस बैंडी प्रतियोगिता में तमिलनाडु ओवरऑल चैम्पियन

गोवा में हुई प्रतियोगिता में हरियाणा को मिला तीसरा स्थान
खेलपथ संवाद
फतेहाबाद। गोवा में हुई प्रथम ओपन ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता में तमिलनाडु ओवरऑल चैम्पियन तो हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम में फतेहाबाद के खिलाड़ी भी शामिल थे। फतेहाबाद पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
हरियाणा बैंडी संघ के महासचिव प्रमोद कौशिक व उपप्रधान राम अवतार ने बताया कि रोहतक, हिसार व फतेहाबाद जिलों से चयनित पुरुष एवं महिला वर्ग में 15 खिलाड़ियों ने जूनियर व सीनियर वर्गों में में भाग लिया। जूनियर वर्ग लड़कों में कपिश कौशिक, गुरमीत, हर्षित और अभय ने तमिलनाडु को 5-2 से हराकर पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता जबकि सीनियर टीम लड़कों में रोमी, तुषार, जरनैल, रोहित, राहुल, पुण्य, नितिन, विपिन और रुद्राक्ष ने दिल्ली से कड़ा मुकाबला करते हुए सिल्वर मेडल जीता। अंडर-14 गर्ल्स में हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही। ओवरऑल चैम्पियन का खिताब तमिलनाडु को रहा जबकि कर्नाटक की टीम को दूसरा तथा हरियाणा टीम का तीसरा स्थान रहा।