मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

खिलाड़ियों का किया दिल से सम्मान, ली 'सेल्फी'
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारे खिलाड़ी हृदयप्रदेश का गौरव हैं, जो दुनिया में भारत और मध्यप्रदेश की ख्याति को लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश ऐसी खेल प्रतिभाओं से समृद्ध रहे, खेलों से जुड़ी हर प्रकार की सुविधाएं खिलाड़ियों को अपने ही प्रदेश में उपलब्ध हों, यही मध्यप्रदेश सरकार का ध्येय है।
कार्यक्रम में राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान राशि और स्पोर्ट्स किट देकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स