साई भिवानी स्टेट बॉक्सिंग में ओवरऑल चैम्पियन

पांचवीं एलीट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
गौरव पुनियानी बने सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर
खेलपथ संवाद
हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में 14 से 18 दिसम्बर तक आयोजित हुई चार दिवसीय पांचवीं सीनियर एलीट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप साई भिवानी ने जीत ली। पांचवीं एलीट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गौरव पुनियानी सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर रहे।
चैम्पियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। चैम्पियनशिप के बेस्ट बॉक्सर गौरव पुनियानी व बेस्ट प्रमोशिंग प्रीत रहे तथा ओवरऑल ट्रॉफी साई भिवानी को मिली और रनर अप हिसार रहा। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर कुलपति डॉ. बी.आर. कंबोज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी जयभगवान मौजूद रहे। जिन्होंने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ. बी.आर. कंबोज को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में मेडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में 50 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष ने गोल्ड, विशेष ने सिल्वर, अभिषेक व कृष्ण ठाकरान ने ब्रॉंज मेडल हासिल किया। 55 कि.ग्रा. में गंगा ने गोल्ड, प्रीत ने सिल्वर तथा प्रियांशु डबास व रिशभ कौशिक ने ब्रॉंज मेडल हासिल किया।
60 किलोग्राम में गौरीश पुजानी ने गोल्ड, हर्ष ने सिल्वर तथा दीपक व अनमोल ने ब्राँज, 65 कि.ग्रा. में अंशुल ने गोल्ड, मिलन देशवाल ने सिल्वर तथा साहिल डबास और पंकज कुमार ने ब्राँज, 70 कि.ग्रा. में नवीन सिवाच ने गोल्ड, अंकित ने सिल्वर तथा कार्तिक व गौरव सैनी ने ब्राँज, 75 कि.ग्रा. भार वर्ग में ईश पानू ने गोल्ड, नीरज ने सिल्वर तथा प्रिंस व प्रवीन कुमार ने ब्रॉंज मेडल जीता।
80 कि.ग्रा. में शक्ति सिंह ने स्वर्ण, कृष ने रजत तथा ईशु गौतम व कबीर पंडित ने रजत, 85 कि.ग्रा. युवराज ने गोल्ड, यश ने सिल्वर और कपिल व मोहित ने ब्राँज, 90 कि.ग्रा. भार वर्ग में अमन ने गोल्ड, सागर ने सिल्वर, नवीन कुमार व अनिल ने ब्राँज, 90 कि.ग्रा. से ऊपर के भार वर्ग में अंशुल गिल ने स्वर्ण, हर्ष कुमार ने रजत तथा मनीष व रिधम ने कांस्य पदक प्राप्त किए।