ऋषभ पंत ने चोट से वापसी कर लगाया अर्धशतक

इस मामले में फारुख इंजीनियर की बराबरी पर पहुंचे
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा। चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रनों की साझेदारी कर ली है। पंत मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था, लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम को मुश्किल से उबारने की कोशिश की। 
पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पंत को चोट उस वक्त लगी जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर डेवॉन कॉन्वे गेंद को मिस कर बैठे और पंत सही से गेंद पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधे उनके दाएं पैर में लगी। मालूम हो कि दिसंबर 2022 में पंत जब कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें दाएं पैर में ही चोट लगी थी। जडेजा की गेंद स्टंप्स से मिस होती हुई पंत के पैर में लगी और वह दर्द में दिखे थे और फिजियो के सहारे से मैदान से बाहर गए थे। पंत इसके बाद तीसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे थे और उनकी जगह यह जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली थी। 
इस बात को चर्चा चल रही थी कि पंत बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं। हालांकि, चौथे दिन वह ना सिर्फ बल्लेबाजी के लिए उतरे, बल्कि उन्होंने बल्ले से दम दिखाया। पंत ने सरफराज के साथ मोर्चा संभाला और भारत को मुश्किल से उबारने में काफी हद तक सफल रहे। चौथे दिन हालांकि, बारिश ने भी मैच में खलल डाल दिया है और मैच को रोकना पड़ा है। मैच रुकने तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज 125 रन और पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के कारण मैच रुकने की वजह से लंच की भी घोषणा जल्द कर दी गई। 
फारुख इंजीनियर की बराबरी पर पहुंचे पंत
पंत ने अर्धशतक जड़ने के साथ ही भारत के पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर की बराबरी कर ली है। पंत टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पंत 62 पारियों में 18 बार 50 से अधिक का स्कोर इस प्रारूप में बना चुके हैं। फारुख ने 87 पारियों में टेस्ट में 18 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है। इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं जिन्होंने 144 टेस्ट पारियों में 39 पार 50 से अधिक का स्कोर किया है। 
टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में कपिल को पीछे छोड़ा
पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अब तक तीन छक्के जड़े हैं और वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। पंत के अब इस प्रारूप में 62 छक्के हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लाल गेंद के प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए 61 छक्के लगाए थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 90 छक्के लगाए, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स