तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे विलियम्सन
सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है न्यूजीलैंड टीम
खेलपथ संवाद
वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत एक नवंबर से होगी। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। वहीं, टीम इंडिया इस मुकाबले में सम्मान बचाने उतरेगी। तीसरा टेस्ट न्यूजीलैंड के लिए महज एक औपचारिकता है जो पहले ही टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में कीवी दिग्गज केन विलियम्सन को तीसरे टेस्ट से भी आराम दिया गया है। वह शुरुआती दो टेस्ट में भी नहीं खेले थे।
विलियम्सन कमर की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड की दो टेस्ट मैचों में जीत से भारत की घरेलू सरजमीं पर 2012 से चली आ रही 18 सीरीज की जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'केन लगातार अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन वह हमारे साथ जुड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।'
स्टीड ने कहा, 'हालांकि, चीजें आशाजनक लग रही हैं और हमें लगता है कि उनके लिए सबसे अच्छा कदम न्यूजीलैंड में रहना और अपने रिहैब के अंतिम भाग पर ध्यान केंद्रित करना है। इसलिए उनके लिए इंग्लैंड जाना अच्छा रहेगा।' न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। स्टीड ने कहा, 'इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है इसलिए सतर्क रुख अपनाने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वह क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं।'
ब्लैक कैप्स के खिलाफ सीरीज हार ने 62.82 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने रहने के बावजूद अगले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की भारत की उम्मीदों को कम कर दिया है। अब, उन्हें कीवी टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने की जरूरत है, और अगले महीने से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत भी सुनिश्चित करनी होगी।