स्मृति मंधाना के शानदार शतक से भारत ने जीती सीरीज
निर्णायक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया
हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने सुनिश्चित की भारत की जीत
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद। भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में छह विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस निर्णायक मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। वहीं, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 70 रन बनाकर नाबाद रहीं।
बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ब्रूक हैलीडे की 86 रनों की पारी की बदौलत 49.5 ओवर में 232 रन बनाए। जवाब में भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाए और तीसरा वनडे जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 59 रन से जीता था जबकि मेहमानों ने दूसरे वनडे में भारत को 76 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना का तूफान आया। उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। इस दौरान उन्हें यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर का भरपूर साथ मिला।
इस सीरीज के पहले मैच में स्मृति ने पांच रन बनाए तो दूसरे मुकाबले में खाता खोले बिना पवेलियन लौटी थीं। हालांकि, तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए। शुरुआती दो मुकाबलों में संघर्ष करने वाली भारतीय बल्लेबाजी को मंधाना के लय में लौटने का फायदा मिला और टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। मंधाना ने यास्तिका भाटिया (49 गेंद में 35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी और फिर हरमनप्रीत के साथ शतकीय साझेदारी के साथ जीत पक्की की। हरमनप्रीत ने 68 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके जड़े। न्यूजीलैंड के लिए हान्ना रो ने दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास ने एक-एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने शुरुआती दो ओवरों में दो चौके जड़े लेकिन चौथे ओवर में हान्ना की गेंद पर विकेट के पीछे लपकी गईं। उन्होंने 11 गेंद में 12 रन बनाए। स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने इसके बाद मोर्चा संभाला। मंधाना ने नौवें ओवर में डिवाइन और दसवें ओवर में ईडन कार्सन के खिलाफ चौके जड़कर रन की गति में कुछ सुधार किया। यास्तिका ने कार्सन पर दो चौके लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया। इस खतरनाक होती साझेदारी को डिवाइन ने यास्तिका को अपनी गेंद पर लपककर तोड़ा।
हरमनप्रीत भी चमकीं
मंधाना ने 24वें ओवर में जोनास के खिलाफ एक रन के साथ भारत के शतक को पूरा किया और फिर लिया ताहुहू के खिलाफ चौका जड़कर 75 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने इसके बाद जोनास और ताहुहू की गेंदों को बाउंड्री पार भेज कर भारतीय रन गति को तेज किया। दूसरे छोर से संभल कर खेल रही कप्तान हरमनप्रीत ने हान्ना के खिलाफ अपनी पारी का पहला चौका लगाने के बाद अगले ओवर में कार्सन के खिलाफ इस कारनामे को दोहराया।
मंधाना और हरमनप्रीत ने 34वें ओवर में जोनास के खिलाफ चौके लगाए जिससे मैच में पहली बार भारतीय टीम की रनगति पांच रन प्रति ओवर के ऊपर पहुंची। दोनों ने 37वें ओवर में डिवाइन के खिलाफ भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए तीन चौके जड़े। हरमनप्रीत ने हान्ना के खिलाफ एक रन के साथ वनडे करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने कार्सन के खिलाफ एक रन चुराकर 121 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह हालांकि अगले ओवर में ही हान्ना की गेंद पर बोल्ड हो गईं। भारतीय कप्तान ने 46वें ओवर में डिवाइन की गेंद पर चौके के साथ टीम की जीत पर मुहर लगा दी।
ब्रूक हैलिडे की 86 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारते हुए मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में 232 रन तक पहुंचा दिया। हैलिडे ने 96 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही सटीक लाइन-लेंथ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा।
जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार थ्रो पर सूजी बेट्स के रन आउट होने से भारत को पहली सफलता मिली। साइमा ठाकोर ने आठवें ओवर में लौरिन डाउन को एक रन पर पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान हरमनप्रीत ने 11वें ओवर में गेंद युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा को थमाई और इस गेंदबाज ने शानदार लय में चल रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (नौ रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
इजाबेल ने निभाया हैलिडे का साथ
एक छोर से सतर्कता से खेल रही सलामी बल्लेबाजी जॉर्जिया प्लाइमर को प्रिया ने दीप्ति के हाथों कैच कराया। उन्होंने 67 गेंद में 39 रन बनाए। मैडी ग्रीन 15 गेंद में 19 रन बनाकर रन आउट हुई। जिससे न्यूजीलैंड ने 24 ओवर में 88 रन पर पांचवां विकेट गंवा दिया। हैलिडे को इसके बाद विकेटकीपर इजाबेल गेज (49 गेंद में 25 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी कराई। हैलिडे ने थकान हावी होने के बावजूद कुछ बड़े शॉट लगाए। वह 46वें ओवर में दीप्ति की गेंद पर राधा यादव को कैच दे बैठी। आखिरी ओवरों में लिया ताहुहू ने 14 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए।