न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलेंगे तेज गेंदबाज हर्षित राणा
यह तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की भारतीय टीम में शामिल
मुम्बई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एक नवम्बर से खेलने वाली है। उससे पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिये जाने की अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी कोई ऐसी जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि हर्षित को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। इस समय हर्षित रणजी खेल रहे थे और अपनी गेंदबाजी से कहर भी बरपा रहे थे। दरअसल, हर्षित राणा को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें रणजी मैच खेलने के लिए टीम से रिलीज भी कर दिया था लेकिन अब उन्हें वापस टीम में बुला लिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राणा को तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टेस्ट के साथ वह अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं।