अंजू बॉबी के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूकीं एंसी सोजन

राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रयास से जीता स्वर्ण
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। सेना की लम्बी कूद की अनुभवी खिलाड़ी एंसी सोजन ने सोमवार को राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप के समापन दिन 6.71 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए स्वर्ण पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार अपने नाम किया। 23 साल की यह खिलाड़ी दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज के 2002 में बनाए गए 6.74 मीटर के मीट रिकॉर्ड को तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गई।
एंसी सोजन ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, 'मेरा 6.71 मीटर का स्वर्ण जीतने वाला प्रदर्शन 2025 सत्र की तैयारी के लिए एक अच्छा मानदंड होगा।' तमिलनाडु के नितिन इस आयोजन के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए। उन्होंने 200 मीटर दौड़ को 20.66 सेकेंड के मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के लम्बे समय से चले आ रहे मीट रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उन्होंने 56.23 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी कर दिग्गज पीटी ऊषा द्वारा 1985 में कायम मीट रिकॉर्ड में सुधार किया। ऊषा का रिकॉर्ड 56.80 सेकेंड का था। सेना की टीम 137 अंक के साथ पुरुष वर्ग की चैम्पियन बनी, जबकि रेलवे (201 अंक) ने महिला टीम का खिताब जीता। रेलवे को 318 अंकों के साथ ओवरऑल चैम्पियन भी घोषित किया गया।