भारतीय महिला पैडलरों का ब्रिक्स खेलों में दमदार प्रदर्शन

टेबल टेनिस में देश को कांस्य के रूप में दिलाया पहला पदक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने कजान में चल रहे ब्रिक्स खेलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश को पहला पदक दिलाया। भारत के लिए पोयमंती बैस्य, मौमिता दत्ता और यशिनी शिवशंकर की महिला टेबल टेनिस टीम ने कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना पदक का खाता खोला। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम रूस के कजान में सेमीफाइनल में चीन से 1-3 से हार गई जिससे उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ब्रिक्स खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई। यह इस टूर्नामेंट में हमारा पहला पदक है। आपने देश को गौरवान्वित किया है। मैं आपको भविष्य में लगातार सफलता हासिल करने की कामना करता हूं। यशिनी ने पहले गेम में 11-7, 4-11, 11-8, 7-11, 11-2 से जीत हासिल की। लेकिन चीन ने वापसी करते हुए बाकी तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अनिर्बान घोष, जीत चंद्रा और स्नेहित सुरवज्जुला की भारतीय पुरुष टीम क्लासिफिकेशन मैच में बहरीन पर 3-1 की जीत से पांचवें स्थान पर रही।

 

रिलेटेड पोस्ट्स