कैथल की बेटियों ने तेहरान में फहराया तिरंगा

कुराश चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
कैथल।
तेहरान (ईरान) में हुई 13वीं एशियन कुराश चैम्पियनशिप में जिला कैथल की बेटियों ने बेहतरीप प्रदर्शन किया। उन्होंने देश के लिए तीन पदक जीतकर तिरंगा फहराया तथा अपने माता पिता, कोच और जिले का नाम रोशन किया। सिमरन कैरों देवबन ने 48 किलोग्राम में सिल्वर मेडल, मनप्रीत ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में और स्मृति चहल गांव भैनीमाजरा ने 87 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीते। 
यह जानकारी जिला सचिव मनोज कुमार और संदीप डीपीई ने दी। इस उपलब्धि के लिए इंटरनेशनल कुराश संघ के टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर, कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विक्रांत, हरियाणा कुराश एसोसिएशन के महासचिव सोमबीर, शक्ति सिंह, अनिल अहलावत पीजीटी, राजकमल ढांडा, अनिल कुमार राष्टपति अवॉर्डी, डीएसओ देवेंद्र, जुडो कोच सपना, जुडो कोच जोगिंदर, गुरमीत बॉक्सिंग कोच ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स