शीर्ष भारतीय राइफल कोच पर बंदूक से छेड़छाड़ का आरोप

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने आरोपों का किया खंडन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
कुछ भारतीय निशानेबाजों के अभिभावकों ने एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कोच पर उनकी राइफल के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। कथित तौर पर प्रभावित एक निशानेबाज के अभिभावक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कोच ने उनके बेटे की राइफल से छेड़छाड़ कर दी थी। इसके बाद उन्हें नए उपकरण खरीदने पड़े। हालांकि, उन्होंने कोच की पहचान बताने से भी इंकार कर दिया।
निशानेबाज के पिता ने कहा- कोच ने मेरे बेटे की बंदूक को खराब कर दिया, इस कारण हमें नई बंदूक खरीदनी पड़ी। विश्व कप से एक दिन पहले निशानेबाज की अनुमति के बिना कोच बंदूक में इस तरह के बदलाव कैसे कर सकता है। यह पिछले साल भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान हुआ था। यह कोच जब भी टीम के साथ विदेश जाता है तब ऐसा होता है। उन्होंने बताया कि कई निशानेबाज इस संबंध में एनआरएआई (भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ) को भी सूचित कर चुके हैं। हालांकि, एनआरएआई के महासचिव राजीव भाटिया ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्हें इस तरह की किसी वाकये की जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा, 'मुझे कोई पता नहीं है। किसी ने भी हमसे सम्पर्क नहीं किया। किसी ने भी हमारे पास शिकायत दर्ज नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ होगा। अगर ऐसा हुआ था तो फिर निशानेबाजों को खुलकर सामने आना चाहिए था। उनका चयन नहीं होने पर ही इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं। भोपाल में विश्व कप पिछले साल मार्च में हुआ था और तब से काफी समय बीत चुका है। एक अन्य निशानेबाज के पिता ने आरोप लगाया कि इस कोच का बंदूकों से छेड़छाड़ करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा विश्व कप खेलने गया था और कोच ने जूरी (सदस्य) के साथ मिलकर बंदूक के साथ छेड़छाड़ की थी। कोच का बंदूकों के साथ छेड़छाड़ का पुराना रिकॉर्ड है। हम इसे एनआरएआई के संज्ञान में नहीं लाए क्योंकि हमें प्रतिशोध का डर है।

रिलेटेड पोस्ट्स