इंकलाब जिंदाबाद और मेरे रंग दे बंसती चोला जैसे नारे बुलंद

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च
विनेश बोलीं- संविधान से चलता है देश, हम न्याय चाहते हैं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर 15 दिन का समय दिए जाने के बाद पहलवानों ने रविवार की शाम जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। पहलवानों के समर्थन में डेढ़ से दो हजार समर्थक शामिल हुए।
कैंडल मार्च की अगुवाई बजरंग, विनेश, साक्षी मलिक के अलावा बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट, विनेश के पति सोमवीर, साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान ने की। मार्च में बड़ी संख्या में किसान संगठनों के नेता, कार्यकर्ता, छात्र संगठनों के नेता, खापों व पंचायतों के सदस्य शामिल हुए। 26 अप्रैल को भी पहलवानों ने धरना स्थल पर कैंडल मार्च निकाला था, लेकिन उस दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान इंकलाब जिंदाबाद और मेरे रंग दे बंसती चोला जैसे नारे बुलंद भी किए गए।
रविवार की शाम किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के समर्थन में देश भर में लोगों से कैंडल मार्च निकालने की अपील की थी। मार्च के दौरान विनेश फोगाट ने भाजपा सांसद बृजभूषण के दिए गए बयान पर कहा कि उनके बयान रोजाना बदलते रहते हैं। यह देश संविधान से चलता है। हम किसी का नुकसान नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। बृजभूषण ने रविवार को ही कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हो जाए तो वह फांसी पर चढ़ जाएंगे।