गुरमीत ने 313 किलोग्राम वजन उठाकर जीता कांस्य पदक

गुरमीत का 137 किलो का रिकॉर्ड अब भी कायम
खेलपथ संवाद
पानीपत।
नेशनल जूनियर वेटलिफ्टिंग में पांच बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले नारा गांव के गुरमीत ने तमिलनाडु में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में 313 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। गुरमीत ने अपने चाचा पहलवान डीसी शर्मा को देखकर 2015 में खेलना शुरू किया था। इसमें पहलवानी के बजाय उन्होंने वेटलिफ्टिंग शुरू की थी। इसके बाद गुरमीत के पिता राम मेहर शर्मा ने उनको खेलने के लिए पूरी मदद की। 
जीत के बाद पानीपत पहुंचने पर पूर्व जेवलिन खिलाड़ी सन्नी सरदार ने गुरमीत की जीत की खुशी में केक कटवाकर उन्हें एशियन चैम्पियनशिप की अच्छी तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। गुरमीत भी नीरज चोपड़ा के समय में ही तैयारी के लिए स्टेडियम आता था। पानीपत शिवाजी स्टेडियम में उपकरण न होने के कारण वह पिछले कई वर्षों से दिल्ली में ही अभ्यास कर रहा है।
नेशनल जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गुरमीत ने पांच बार खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है। गुरमीत का आखिरी 137 किलो का रिकॉर्ड अब भी कायम है, जो कोई तोड़ नहीं पाया है। गुरमीत ने सबसे पहले 126 किलो भार उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। फिर उसे 130 वेट उठाकर दूसरी बार तोड़ा, 134 और 137 वेट उठाकर लगातार अपना नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। गुरमीत का कहना है कि वह सीनियर में भी अपना नेशनल रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। इसी के साथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स