बैडमिंटन में सोनीपत के हार्दिक मक्कड़ वर्ल्ड नंबर वन

पैरा बैडमिंटन डबल्स, फेडरेशन ने जारी की रैंकिंग
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हार्दिक मक्कड़ वर्ल्ड रैंकिंग डबल्स के टॉप पर पहुंच गए हैं। हार्दिक मक्कड़ और उनके साथी रुतिक रघुपति ने अपनी श्रेणी एसयू-5 में 38,900 प्वाइंट हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनके अलावा देश की एक और जोड़ी चिराग बरेठा व राजकुमार ने 37,300 प्वाइंट हासिल करते हुए रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। हार्दिक के नंबर वन बनने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
सिक्का कॉलोनी निवासी कारोबारी पवन मक्कड़ ने अपने बेटे के हवाले से बताया कि हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने विश्व के खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है। इस सूची में उनके बेटे हार्दिक मक्कड़ ने डबल्स में विश्व में शीर्ष स्थान हासिल किया है। हार्दिक पहले लखनऊ साई में अभ्यास करते थे लेकिन वरिष्ठ वर्ग में आने के बाद अब हैदराबाद में अभ्यास कर रहे हैं।
ये हैं उपलब्धियांः- वर्ष 2021 में युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में हार्दिक ने पहले प्रयास में ही दो अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीते थे। यूथ एशियन पैरा गेम्स-2021 में पुरुष एकल में रजत, पुरुष युगल में कांस्य और मिश्रित युगल में रजत, स्पेनिश पैरा बैडमिंटन-2022 (लेवल-दो) में पुरुष युगल में कांस्य, स्पेनिश पैरा बैडमिंटन-2022 (लेवल-एक) के पुरुष युगल में रजत, ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2022 में पुरुष युगल में स्वर्ण और आयरलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2022 में पुरुष युगल में रजत पदक जीते हैं।हार्दिक 20 से 26 फरवरी तक स्पेन में होने वाली स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशन-2023 में भाग लेंगे। वे इसकी तैयारी में रोजाना जमकर पसीना बहा रहे हैं ताकि स्पेन में तिरंगा लहरा सकें।
वजन कम करने को शुरू किया था खेलना
हार्दिक का बचपन से ही एक हाथ छोटा और कमजोर है, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। बचपन में वजन कम करने के लिए बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। बाद में यह हार्दिक का जुनून बन गया। वे अब तक देश के लिए 10 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। अब हार्दिक हैदराबाद में फरवरी में होने वाली चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं। हार्दिक ने बताया कि वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन बनने से उनका हौसला बढ़ेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स