एमिटी स्कूल पुष्प विहार ने जीती फुटबॉल ट्रॉफी

डॉ. जीपी गौतम मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में सुहानी ने किये सबसे ज्यादा गोल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत और फिजिकल एजूकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डॉ. जीपी गौतम एवं अमन काचरू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में अमेटी स्कूल पुष्प विहार ने डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत को 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में सुहानी ने सबसे अधिक गोल किए। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत ने अमेठी इंटरनेशनल स्कूल साकेत को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 
टूर्नामेंट का उद्घाटन डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रावणी राव ने अनूप सिंह कालीरमन की मौजूदगी में किया। विजेताओं को पुरस्कार किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष डॉ. विष्णु मित्तल ने वितरित किए। इस अवसर पर सीआरपीएफ के खेल विभाग से डॉ. केंजोम नेगोमदीर, पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन, विपिन शर्मा, नरेश तोमर, बब्बू मान आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. चेतन कुमार ने बताया की विगत सात वर्षों से पेफी द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया रहा है, इस बार यह आयोजन डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत में किया गया जिसका मुख्य उद्देश बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है और उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना है। बालक वर्ग में सबसे ज्यादा गोल डीपीएस साकेत के जोवियन ने किए वहीं बेस्ट डिफेंडर का खिताब एमिटी साकेत के कृष्णा ने जीता, बेस्ट गोलकीपर डीपीएस साकेत के विवेक रहे। वही बालिका वर्ग में एमिटी स्कूल की सुहानी ने सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बेस्ट डिफेंडर केआर मंगलम स्कूल की दामिनी और बेस्ट गोलकीपर डीपीएस साकेत की साराह रहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स