डेविड और प्राजक्ता गोड़बोले ने जीती पटना हाफ मैराथन

10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम आये प्रशांत और डिम्पल
साढ़े छह हजार लोगों ने दौड़कर लिया नशामुक्ति का संकल्प
खेलपथ संवाद
पटना।
नशा को न कहने के लिए 27 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ पटना ही नहीं बिहार के लगभग साढ़े छह हजार लोगों ने जोश के साथ दौड़ लगाई और नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया। पटना हाफ मैराथन में गांधी मैदान से 21 किलोमीटर की दौड़ में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक, मोतिहारी के डीएम कपिल, मद्य-निषेद्य विभाग के कार्तिकेय, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार और रामचंद्र डूंगू भी दौड़े। इस दौड़ को पुरुष वर्ग में केन्या के डेविड तथा महिला वर्ग में भारत की प्राजक्ता गोड़बोले ने जीती।
पटना हाफ मैराथन की शुरूआत सुबह पांच बजे हुई। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धावक हिमा दास, ओलम्पिक एथलीट अंजू बाबी जार्ज, कला संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 21 किलोमीटर श्रेणी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21 किलोमीटर की श्रेणी में 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पटना हाफ मैराथन में 10 किलोमीटर श्रेणी में ढाई हजार लोगों ने भाग लिया। इस श्रेणी में अपर प्रधान गृह सचिव चैतन्य प्रसाद की पत्नी अपराजिता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के पटना अंचल के अधीक्षण अभियंता शंकर चौधरी सहित कई अधिकारी दौड़ लगाए। यह दौड़ 6.42 बजे शुरू हुई। पांच किलोमीटर की श्रेणी में अपर प्रधान गृह सचिव चैतन्य प्रसाद अपने पुत्र आदित्य प्रकाश के साथ दौड़े। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक मुर्तजा हेलाल ने भी दौड़ में भाग लिया।
तीन श्रेणियों में प्रतिभागियों ने लिया भाग
21 किलोमीटर की श्रेणी में भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 05.30 बजे गांधी मैदान के गेट नम्बर एक से रवाना हुए। निर्धारित रूट गांधी मैदान गेट नम्बर एक से आयुक्त कार्यालय से जेपी गंगा पथ होते हुए रोटरी गोलम्बर से अटल पथ पर से 10.5 कि.मी. यू टर्न लेते हुए उसी रास्ते से पुनः गांधी मैदान के गेट नंबर एक तक वापस फिनिशिंग लाइन तक आए। अटल पथ में शिवपुरी ब्रिज पार करने पर 10.05 किलोमीटर से यूटर्न लेकर आए।
10 किलोमीटर की श्रेणी में भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 6.42 बजे गांधी मैदान के गेट नम्बर एक से रवाना हुए। निर्धारित रूट में गांधी मैदान गेट नम्बर एक से आयुक्त कार्यालय से जेपी गंगा पथ पर 5 किलोमीटर पर यू टर्न लेते हुए उसी रास्ते से पुनः गांधी मैदान गेट नम्बर एक तक वापस फिनिशिंग लाइन तक आए। पांच किलोमीटर की श्रेणी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पूर्वाह्न 7.45 बजे हरी झंडी दिखाकर गांधी मैदान के गेट नम्बर एक से रवाना किया गया। निर्धारित रूट- गांधी मैदान गेट नंबर एक से आयुक्त कार्यालय से जेपी गंगा पथ पर 2.5 किलोमीटर पर यू टर्न लेते हुए उसी रास्ते से पुनः गांधी मैदान गेट नंबर एक तक वापस फिनिशिंग लाइन तक आए। अपर प्रधान गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने पत्नी अपराजिता और पुत्र आदित्य प्रकाश के साथ दौड़ लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता का यह प्रयास काफी बेहतर है। बिहार में इसका अच्छा संदेश जाएगा। 
21 किलोमीटर हाफ मैराथन में प्रथम आये डेविड और प्राजक्ता
बात अगर पटना के गांधी मैदान में मद्य निषेध विभाग की ओर से शुरुआत 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के विजेताओं की करें तो पुरुष वर्ग में केन्या निवासी डेविड ने प्रथम स्थान और महिला वर्ग में प्राजक्ता गोड़बोले ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
प्रशांत व डिम्पल दस किलोमीटर में रहे विजेता
10 किलोमीटर हाफ मैराथन में प्रथम आये प्रशांत और डिम्पल: वहीं दूसरी तरफ 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रशांत कुमार और महिला वर्ग में डिम्पल सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दो लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स