अप्रैल माह में वाराणसी में होगी जनपद ओलम्पिक चैम्पियनशिप

ओलम्पिक एसोसिएशन वाराणसी ने खेल संघ पदाधिकारियों से की मंत्रणा

खेलपथ संवाद

वाराणसी। ओलम्पिक एसोसिएशन वाराणसी के पदाधिकारियों ने समूचे जिले में खिलाड़ियों की भलाई और खेलों के उत्थान का संकल्प लिया है। 26 नवम्बर को रीजेंसी होटल, वाराणसी में हुई विशेष बैठक में जनपद में खेलों के आयोजन और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन पर भी चर्चा हुई। जिला ओलम्पिक संघ के सचिव तबरेज शम्पू द्वारा आहूत बैठक में जनपद के खेल संघों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. सिद्धार्थ रॉय अध्यक्ष वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन ने की। बैठक में विभिन्न खेलों के विकास पर चर्चा के साथ-साथ जनपद ओलम्पिक चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के वास्ते सभी बिंदुओं पर लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। जनपद ओलम्पिक चैम्पियनशिप अगले वर्ष अप्रैल माह में वाराणसी के विभिन्न क्रीड़ांगनों में भव्यता के साथ होगी।

बैठक में वॉटर व एडवेंचर स्पोर्ट्स के समग्र विकास के सम्बन्ध में भी सभी ने सहमति बनाई। जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी की सचिव एडवोकेट श्वेता दुबे ने इसके लिए सभी खेल सचिवों को अवगत कराया कि उक्त चैम्पियनशिप में हमारे कयाक व कैनो का इवेंट गंगा नदी में आयोजित किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स