तन-मन स्वस्थ रखने को छात्र-छात्राएं प्रतिदिन खेलें

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का समापन

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में एक सप्ताह तक चले वार्षिक खेल महोत्सव का शनिवार को समापन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन और एसडीएम छाता श्वेता सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारम्भ अतिथिद्वय द्वारा गुब्बारे तथा सफेद कबूतरों को उड़ाकर किया गया।

शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में लगभग एक सप्ताह चली खेल स्पर्धाओं के विजेता छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन ने विजयी छात्र-छात्राओं को पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने हेमंत, अविश, सात्विक, प्राची, आध्या, स्वास्तिक, नागेश आदि पदक विजेताओं की सराहना करते हुए भविष्य में सफल खिलाड़ी बनने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं लिहाजा छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ ही प्रतिदिन खेलें भी।

एसडीएम छाता श्वेता सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी बहुत जरूरी हैं। हम नियमित रूप से खेलों में सहभागिता कर न केवल अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जनपद, प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित कर सकते हैं। पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन शिक्षिका गरिमा जैन तथा प्रियंका चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथिद्वय का विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिह्न भेंटकर आभार माना गया।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विजयी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं तथा  खेलों से सहिष्णुता, धैर्य, सामूहिक सद्भाव तथा भाईचारे की भावना बढ़ती है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि सच्चा खिलाड़ी सफलता और असफलता को समान भाव से ग्रहण करता है। खेलों से तन-मन जहां स्वस्थ रहता है वहीं आत्मविश्वास भी बढ़ता है। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को जय-पराजय से परे प्रतिदिन कुछ समय खेलों के लिए देने का आह्वान किया।

रिलेटेड पोस्ट्स