सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश को कांस्य

आयुष कुमार पटेल और सुरुचि कुमारी का प्रयागराज स्टेशन पर जोरदार स्वागत

खेलपथ संवाद

प्रयागराज। महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के बालकों की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस चैम्पियनशिप में प्रयागराज के आयुष कुमार पटेल ने बालकों की टीम तथा सुरुचि कुमारी ने बालिका टीम से प्रतिनिधित्व किया। इन दोनों का गृह जनपद पहुंचने पर प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर खेलप्रेमियों द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि सुरुचि कुमारी उत्तर प्रदेश बालिका टीम की कैप्टन रहीं। आयुष कुमार पटेल और सुरुचि कुमारी चार नवम्बर को सतारा से गृह जनपद वापस आए। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर इन दोनों खिलाड़ियों का जिला एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश सिंह,  डॉक्टर सत्यवती कुशवाहा एवं कार्तिक फिजिकल ट्रेनिंग के संचालक रंजीत कुमार चौरसिया द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रयागराज जिला खो-खो संघ के सचिव अरुण प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के पदाधिकारियों शिवानंद नायक, अजीत कुमार यादव, रविकांत मिश्रा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, डॉ. प्रवीण कुमार एवं भारतीय खो-खो संघ के महासचिव एम.एस त्यागी का आभार मानते हुए टीम के प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों  का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स