मेरठ में हॉकी का मैदान तैयार, नहीं बज रही टंकार

न्यूजीलैंड से चार साल पहले आई थी एस्ट्रोटर्फ
बिना खेले ही न पूरी हो जाए मियाद 
खेलपथ संवाद
मेरठ।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत मेरठ को एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान मिल तो गया, लेकिन अभी तक खिलाड़ी इस पर खेल नहीं पाए हैं। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 5 करोड़ 37 लाख 71 हजार रुपये के बजट से 25 जून, 2018 को मैदान बनना शुरू हुआ था, जो मार्च 2019 में पूरा होना था। विभाग की ओर से तारीख पर तारीख दी जा रही हैं, लेकिन मैदान का अभी लोकार्पण नहीं किया गया।
कैलाश प्रकाश स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। पानी के छिड़काव के लिए एस्ट्रोटर्फ के मैदान पर स्प्रिंकल भी लग चुके हैं, जबकि 55 हार्स पॉवर का पम्प लगाया गया है। करीब 50 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी बनी है।
कार्य पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खेल विभाग को निरीक्षण कराने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसी का इंतजार पिछले कई महीनों से हो रहा है। न्यूजीलैंड से मंगवाई गई टर्फ को भी चार साल हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि इसकी मियाद 5 से 7 साल तक ही होती है।
जल्द पूरा होगा काम
हमारी यूनिट को निर्माण की जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्य तेजी से हो रहा है। स्प्रिंकलर टेस्ट हो गया और कुछ कार्य रह गए हैं। जल्दी सभी कार्य पूर्ण होने के बाद खेल विभाग को सौंपा जाएगा। - मनोज साहू, प्रोजेक्ट मैनेजर, यूपीपीसीएल मेरठ यूनिट
प्रोजेक्ट पर नजर
योजना का नाम : खेलो इंडिया
प्रोजेक्ट : कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का निर्माण
प्रोजेक्ट की लागत : 5 करोड़ 39 लाख 71 हजार
प्रोजेक्ट शुरू होने की तिथि : 25 जून, 2018
प्रोजेक्ट पूर्ण होने की तिथि : मार्च 2019
प्रोजेक्ट पूर्ण होने की संशोधित तिथि : मई 2021
प्राथमिक कार्यदायी संस्था : यूपीपीसीएल की गाजियाबाद इकाई
बदली कार्यदायी संस्था : दिसंबर 2022 से यूपीपीसीएल की मेरठ इकाई

रिलेटेड पोस्ट्स