प्रयागराज के दो खो-खो खिलाड़ी सतारा में दिखाएंगे जौहर

32वीं सब जूनियर बालक-बालिका खो-खो चैम्पियनशिप 29 से
खेलपथ संवाद
प्रयागराज।
सतारा (महाराष्ट्र) में 29 अक्टूबर से दो नवम्बर तक आयोजित 32वीं सब जूनियर बालक-बालिका खो-खो चैम्पियनशिप में प्रयागराज के दो खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम से जौहर दिखाएंगे। जनपद के दो खिलाड़ी आयुष कुमार पटेल तथा सुरुचि कुमारी का चयन उत्तर प्रदेश की खो-खो टीमों में हुआ है। 
सुरुचि कुमारी कार्तिक फिजिकल ट्रेनिंग एवं बी.पी. स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षक रंजीत चौरसिया से खो-खो खेल के गुर सीख रही हैं वहीं आयुष कुमार पटेल जोकि के.वी.एम. इंटर कॉलेज का छात्र है, खेल अध्यापक अली अहमद खान की देखरेख में अपना कौशल निखारने के साथ ही सुरेश कुमार जोकि अल्टीमेट खो-खो लीग उड़ीसा टीम के प्लेयर रहे हैं उनके सान्निध्य में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। गौरतलब है कि उड़ीसा की टीम इस बार के अल्टीमेट खो-खो लीग की विजेता रही है।
सुरुचि कुमारी और आयुष कुमार का चयन उत्तर प्रदेश टीम में होने पर अरुण प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, रूपेंद्र सिंह,अंकिता सिंह, मिथुन कुमार,राधेश्याम मौर्य, कमला शंकर मौर्य, सत्यदेव यादव, मनोज कुमार, अंकित जायसवाल आदि खेल प्रशिक्षकों एवं खेल अध्यापकों ने खुशी जताते हुए 32वीं सब जूनियर बालक-बालिका खो-खो चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

रिलेटेड पोस्ट्स