बैडमिंटन खिलाड़ी की हत्या से गम और गुस्सा

अमित ने कभी नहीं जीतने दिया तो दिव्यांश ने रची थी हत्या की साजिश
खेलपथ संवाद
हिसार (हरियाणा)।
हिसार में बैडमिंटन एकेडमी संचालक एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अमित शर्मा की हत्या से गम और गुस्से का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल परिसर में सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
नाराज प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं उठाने पर अड़ गए। हंगामे की सूचना मिलने पर डीएसपी अभिमन्यु लोहान मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने परिजनों को बताया कि मुख्य आरोपी दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी के आश्वासन पर परिजन शव उठाने को राजी हुए।
मूलरूप से डाटा गांव हाल निवासी अर्बन एस्टेट जगबीर शर्मा ने बताया कि उनका इकलौता बेटा अमित शर्मा तीन बार बैडमिंटन में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेल चुका था। बेटे ने करीब चार साल पहले तोशाम मार्ग पर बैडमिंटन एकेडमी खोली थी। उस समय आरोपी दिव्यांश के पिता ने एकेडमी में हिस्सेदारी की बात कही थी, लेकिन उसे मना कर दिया था।
ऐसे में दिव्यांश के पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी। 10 साल से आरोपी दिव्यांश मेरे बेटे अमित से कभी कोई मुकाबला नहीं जीत सका। यह द्वेषभावना दिव्यांश के मन में पल रही थी। इसी वजह से आरोपी ने 10 अक्टूबर की शाम टीशर्ट के रुपये लेने के बहाने अमित को बुलाया और साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट बैट से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नौ दिन जिंदगी की जंग लड़ते हुए मंगलवार को उपचार के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया। मृतक के परिजनों ने सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर को बदलने की मांग उठाई। परिजनों ने नागरिक अस्पताल में हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलने पर डीएसपी अभिमन्यु लोहान मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी दिव्यांश को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है आरोपी दिव्यांश कभी भी बैडमिंटन में अमित से जीत नहीं सका। इसी द्वेषभावना में उसने अमित की हत्या की साजिश रची थी। वहीं, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत शर्मा भी परिजनों से मिलने पहुंचे। मामले की जांच सीआईए को सौंपी गई है।
बैडमिंटन खिलाड़ी अमित की हत्या के मामले में आरोपी दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया है, उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की जांच सीआईए कर रही है, बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अभिमन्यु लोहाना, डीएसपी

रिलेटेड पोस्ट्स