पश्चिमी उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल टीम में प्रयागराज के 11 खिलाड़ी

14 से 18 अक्टूबर तक जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा में होगी प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
प्रयागराज।
14 से 18 अक्टूबर तक जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा में आयोजित होने वाली नौवीं टारगेट बॉल नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम से प्रतिभाग करने के लिए प्रयागराज जनपद के 11 खिलाड़ी मथुरा के लिए रवाना हुए। चयनित खिलाड़ियों में विभू तिवारी, अभिनव सिंह, रचित कुमार, विशाल कुमार,रितिक सिंह, आयुष तिवारी, आशुतोष तिवारी, विभाव पांडेय, कृतंक शुक्ला,आनंदपाल एवं आयुष सिंह शामिल हैं।
प्रयागराज टारगेट बॉल एसोसिएशन के सचिव अरुण प्रताप सिंह एवं इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल किट वितरित करते हुए प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। टारगेट बॉल खेल की जहां तक बात है इस खेल को मथुरा निवासी सोनू शर्मा ने ईजाद किया है। खेलपथ से बातचीत में टारगेट बॉल एसोसिएशन के प्रमुख सोनू शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में देश की दो दर्जन से अधिक टीमें शिरकत करेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स