बिजनौर और बरेली के महिला-पुरुष शटलरों का जलवा

39वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 
खेलपथ संवाद
रामपुर।
39वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में बिजनौर और बरेली का जलवा रहा। बैडमिंटन (पुरुष) में जनपद बिजनौर व महिला बैडमिंटन में जनपद बरेली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये टीम चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। समापन समारोह पर डीआईजी शलभ माथुर ने विजेता और उप-विजेता पुलिस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता का आयोजन शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन के आठों जनपदों (बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं और संभल) से पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। किन्ही कारण वश जनपद अमरोहा टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकी। बैडमिंटन टीम चैम्पियशिप पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मुरादाबाद व बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमे जनपद बिजनौर ने विजय प्राप्त की। बैडमिंटन टीम पुरुष वर्ग का फाइनल मैच जनपद बिजनौर-रामपुर के मध्य खेला गया जिसमे जनपद बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयंती ट्राफी जीती।
बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप महिला वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल बरेली व बिजनौर के मध्य खेला गया, जिसमे जनपद बरेली ने विजय प्राप्त की। बैडमिंटन टीम महिला वर्ग का फाइनल मैच जनपद बरेली-रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती ट्राफी पर कब्जा जमाया।
बैडमिंटन मिक्स डबल्स के फाइनल मैच जनपद बिजनौर व जनपद बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयंती ट्राफी जीती। ओपन डबल्स का फाइनल मैच जनपद बिजनौर व जनपद बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती ट्राफी जीती।

रिलेटेड पोस्ट्स