नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवॉर्ड 11 अक्टूबर को

राजधानी भोपाल में 30 खिलाड़ी होंगे सम्मानित
खेलपथ संवाद
भोपाल।
27वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) खेल अवॉर्ड समारोह का आयोजन 11 अक्टूबर 2022 को रवीन्द्र भवन भोपाल में किया जाएगा। समारोह में देश-प्रदेश के 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। गतवर्ष भी समारोह में 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। अवॉर्ड की घोषणा 30 सितम्बर-2022 को की जाएगी।
नेशनल स्पोर्ट्स  टाइम्स के संपादक एवं आयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य ने बताया कि खेल समारोह में स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर, खेल रत्न, श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभाशाली खिलाड़ी, लाइफ टाइम, प्रशिक्षक, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार एवं खेल संस्थानों स्कूल, कॉलेज एवं क्लब को अवॉर्ड दिया जाएगा। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को अवॉर्ड, सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 
इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि इस खेल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। जिसे हम पिछले 26 वर्षों से निरंतर आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम में देश के करीब एक हजार से अधिक नामी-गिरामी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है। यह समारोह खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 1996 में शुरू किया गया था, जो निरंतर जारी है। खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ने हाल ही में अपने 29वें वर्ष में प्रवेश किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स