केआर एज्यूकेशन सेंटर ने जीती रस्साकशी प्रतियोगिता

प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता के बालक-बालिका वर्ग में रहा चैम्पियन

खेलपथ संवाद

कानपुर। शनिवार को गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम इंटर स्कूल रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक और बालिका वर्ग में केआर एज्यूकेशन सेंटर विजेता तथा गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी नवम्बर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।

गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के खेल प्रांगण में हुई प्रथम इंटर स्कूल रस्साकशी प्रतियोगिता में कानपुर महानगर के 16 स्कूलों के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार ने किया। इस अवसर पर  उप-प्रधानाचर्या लकी जैन, जिला रस्साकशी एसोसिएशन के सचिव शैलेश कुमार, उत्तर प्रदेश रस्साकशी के राष्ट्रीय कोच जीशान सिद्दीकी ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की।

सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी नवम्बर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। संघ के सचिव ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार माना। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में  सौरभ गौर, अरुण सोनी, विनय कुमार, रोहित सोनकर, संध्या यादव, निर्णायक भूमिका, अक्षय त्रिवेदी और अनिकेत पाल का हम योगदान रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स