महिला खिलाड़ी को इंसाफ दिलाने प्रशिक्षकों ने लखनऊ में भरी हुंकार

खेल निदेशालय के मुख्य द्वार पर आनंदेश्वर को गिरफ्तार करो, आर.पी. सिंह बर्खास्त करो की गूंज

एएसपी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

लखनऊ। डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले बुधवार को प्रदेश के प्रशिक्षकों ने राजधानी लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के पास स्थित खेल निदेशालय के मुख्य द्वार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय महिला हैंडबाल खिलाड़ी को इंसाफ दिलाने की आवाज बुलंद की। इस अवसर पर डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन के सचिव विकास यादव के नेतृत्व में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों ने उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव आनंदेश्वर पांडेय की गिरफ्तारी तथा निदेशक खेल आर.पी. सिंह की बर्खास्तगी के लिए जमकर नारे लगाए तथा एएसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि सशस्त्र सीमा बल में 2017 से सिपाही के पद पर कार्यरत एक राष्ट्रीय महिला हैंडबाल खिलाड़ी ने राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में 28 अगस्त, 2022 को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन में बतौर सचिव आरूढ़ आनंदेश्वर पांडेय पर जबरिया दुराचार की कोशिश करने तथा धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। इस खिलाड़ी ने प्राथमिकी में बताया है कि 26 मार्च, 2022 को आनंदेश्वर पांडेय ने के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के अपने ही आवास में उसके साथ जबरदस्ती दुराचार करने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसका करिअर तबाह करने की धमकी दी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए बुधवार को डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व प्रशिक्षकों ने खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खिलाड़ी को इंसाफ दिलाने की मांग की।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आनंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार करने तथा निदेशक खेल आर.पी. सिंह को बर्खास्त करने की भी मांग की है। इतना ही नहीं प्रशिक्षकों ने इस मामले में निदेशक खेल आर.पी. सिंह की संलिप्तता की जांच करने का भी उल्लेख किया। प्रशिक्षकों का कहना है कि आनंदेश्वर पांडेय पिछ्ले 16 साल से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में रह रहे हैं तथा उनके आवास के पास ही आर.पी. सिंह का कार्यालय है लेकिन खेल निदेशक को पांडेय की कारगुजारियां न पता हों यह कैसे सम्भव है।

गौरतलब है कि लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र दिव्य संदेश ने आनंदेश्वर पांडेय की गैरवाजिब कारगुजारियों के समाचार प्रकाशित किए थे। प्रदर्शनकारियों ने समाचार पत्र की कतरनों को बैनर बनाकर आनंदेश्वर पांडेय और आर.पी, सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। महिला खिलाड़ी को इंसाफ दिलाने की मांग करने वालों में विकास यादव सचिव डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन, अरुण सिंह, रोहित सिंह, रामदास रावत, शत्रुघ्न लाल, कृपाशंकर, नसीम कुरैशी, आभास यादव, नरेंद्र यादव, रिहान अहमद, आशिक, श्याम प्रसाद बलिया, अभिषेक गाजीपुर, प्रमोद यादव बनारस, मोहम्मद आसिफ मुरादाबाद, विजय वर्मा चंदौली, जीतू यादव बांदा आदि सहित प्रदेश के लगभग 30 प्रशिक्षक शामिल हैं।  

रिलेटेड पोस्ट्स