पीएसएल लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित हुईं 21 खेल शख्सियत

आयोजकों ने महिला सशक्तीकरण पर दिया विशेष ध्यान

भविष्य में और भव्य होगा यह समारोहः एडवोकेट सुरेन्द्र कालीरमण

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। खेल दिवस की पूर्व संध्या रविवार को नई दिल्ली के संविधान क्लब में पीएसएल लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड समारोह में लगभग तीन घण्टे करतल ध्वनि के बीच देश की 21 खेल शख्सियतों और खेलों में योगदान देने वाले महानुभावों का सम्मान किया गया। इस आयोजन के शिल्पी एडवोकेट सुरेन्द्र कालीरमण ने महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए खेलप्रेमियों और खेल शुभचिन्तकों को बताया कि भविष्य में इस समारोह को और भव्यता प्रदान की जाएगी।  

प्रो स्पोर्ट्स लीग द्वारा खेल दिवस के अवसर पर 28 अगस्त को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब (संविधान क्लब) रफी मार्ग में देश की 21 खेल हस्तियों को गरिमामय समारोह में लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड प्रदान किए गए। लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली शख्सियतों में कोच, गुरु, खिलाड़ी, खेल पत्रकार और खेल प्रमोटर शामिल रहे। प्रो स्पोर्ट्स लीग के दूसरे आयोजन में जगरूप सिंह राठी अर्जुन अवॉर्डी को आजीवन खेल सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया।

समारोह में करतल ध्वनि के बीच सम्मानित होने वाली शख्सियतों में ओलम्पियन मुकेश खत्री, जानी-मानी मैराथन धावक और स्पोर्ट्स प्रमोटर डॉ. सुनीता गोदारा, भगवानी देवी (90 वर्ष) अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियन, खेल पत्रकार श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरू समोता ऑस्ट्रेलिया फीमेल नैचुरल बॉडीबिल्डर और ट्रेनर, फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पीयूष जैन, इफूस फिटनेस एकेडमी, शहीद भगत सिंह कुश्ती एकेडमी मिर्चपुर हिसार, दीपक नंदा बॉडी बिल्डिंग, विक्रम फोगाट, लक्ष्मण सिंह भंडारी आर्म रेसलिंग, योगेश चौधरी फीमेल पॉवरलिफ्टिंग, सुदेश कुमार हापिकडो खेल, विनोद दहिया कुश्ती, सुरभि जायसवाल फीमेल बॉडी बिल्डिंग, कपिल लोहिया बॉडी बिल्डिंग, विनोद दहिया कुश्ती आदि शामिल रहे। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रवाल चेयरमैन दिल्ली सरकार, महंत ओमगिरी, जगदीश कालीरमण, डॉ. सुनीता गोदारा, पीयूष जैन, श्रीप्रकाश शुक्ला आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में आभार एडवोकेट सुरेन्द्र कालीरमण ने माना।

रिलेटेड पोस्ट्स