राज्यस्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल में राजीव इंटरनेशनल स्कूल को तीसरा स्थान

खिलाड़ी छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से बढ़ाया जनपद का गौरव

खेलपथ संवाद

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं सिर्फ शिक्षा ही नहीं खेल के क्षेत्र में भी किसी से कम नहीं हैं। हाल ही ताजनगरी आगरा में हुई राज्यस्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल की छात्राओं ने अण्डर-19 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

विगत दिनों उत्तर प्रदेश बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (यू.पी.बी.ए.) के तत्वावधान में द्वितीय उत्तर प्रदेश जूनियर अंडर-19 बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग शहरों की टीमों ने हिस्सा लिया था। मथुरा जनपद का प्रतिनिधित्व  राजीव इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाओं ने किया। इस प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने  तीसरा स्थान हासिल कर मथुरा जनपद के साथ ही अपने परिवार व विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ी बेटियों को मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया था तथा उन्हें नकद पारितोषिक और ट्राफी प्रदान की गई थी।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही प्रत्येक छात्र और छात्रा को प्रतिदिन किसी न किसी खेल में सहभागिता जरूर करनी चाहिए। खेलों से तन-मन स्वस्थ रहता है तथा यह करिअर निर्माण में भी सहायक है। डॉ. अग्रवाल ने कई खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का हौसला बढ़ाया।  

स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह आपके कौशल की जीत है। आज आप लोगों ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, यदि इसी लगन और मेहनत से कड़ा अभ्यास करती रही तो कल राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आप लोगों की प्रतिभा और कौशल की तारीफ होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल हो या कोई अन्य क्षेत्र हमारा लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए।

 

रिलेटेड पोस्ट्स