हॉकी चयन ट्रायल में ही कर दिया था खेलनहारों ने खेल

अब 6 और 7 जुलाई को पुनः होगी चयन ट्रायल
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
जून माह की 16 और 17 तारीख को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश की इच्छुक खेल प्रतिभाओं के चयन में चयन समिति से जुड़े खेलनहारों ने ही खेल कर दिया था। इस गड़बड़झाले की शिकायत प्राचार्य मुद्रिका पाठक द्वारा प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी से किए जाने के बाद खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने 30 जून को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई बैठक में पुनः ट्रॉयल कराए जाने के निर्देश देकर खेलनहारों के होश उड़ा दिए हैं।
बैठक में खेल मंत्री श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेलों में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाए। वह किसी भी तरह की त्रुटि बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में दो जन्म प्रमाण-पत्रों से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हॉकी प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने वाले विकास पाल का मामला भी खूब गर्म रहा। हम आपको बता दें कि विकास पाल को पूर्व में कॉलेज में प्राचार्य रहे विजय कुमार गुप्ता ने चारसौबीसी के आरोप में सेवा से पृथक कर दिया था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद खेल निदेशालय की शह पर उसे पुनः सेवा में रख लिया गया था। मामला खेल मंत्री के संज्ञान में आने के बाद विकास पाल को फिर से बाहर का रास्ता देखना होगा।
खेल मंत्री ने बैठक में मैस के ठेके को भी निरस्त कर दिया। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेजों में सेवाएं देने वाले प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य करने का भी फैसला दिया। जो भी हो खेल मंत्री की पारदर्शी सोच की जहां खेलों से जुड़े लोग प्रशंसा कर रहे हैं वहीं खेलनहारों की नींद हराम हो गई है। खेल मंत्री के तल्ख तेवरों से खेल निदेशालय के अधिकारियों में अजीब सी बेचैनी पैदा हो गई है। खैर, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी की हाल ही में हुई बैठक में सत्र 2022-23 के लिए स्पोर्ट्स कॉलेजों में इंट्री के लिए कक्षा 6 में चयन के लिए गत 16 व 17 जून को हुई मुख्य चयन परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब चयन प्रक्रिया 6 और 7 जुलाई को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रातः सात बजे से शुरू होगी।
इस बारे में कॉलेज सोसायटी की सचिव व गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की प्राचार्य मुद्रिका पाठक ने विज्ञप्ति जारी की है जिसमें जिक्र है कि हॉकी में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया आगामी 6 व 7 जुलाई को लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में सुबह 7 बजे से होगी। हॉकी की मुख्य चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनका चयन मण्डल स्तर पर पूर्व में किया गया था। सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र व अभिलेख सहित आना होगा। जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं होगा उन्हें ट्रायल शुरू होने से एक घंटा पहले ट्रायल स्थल पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स