नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स में शकुंतला को दो पदक

300 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीता
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अध्यापिका शकुंतला श्योराण में 67 वर्ष की आयु में भी युवाओं जैसा जोश है। शकुंतला ने गुजरात के वड़ोदरा में आयोजित फर्स्ट नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैम्पिनयनशिप में एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर एक बार फिर दादरी जिले के नाम को पूरे भारत में रोशन किया है। 
शंकुतला श्योराण ने प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 300 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार 100 मीटर हर्डल रेस में उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया है। स्पर्धा में पूरे देश से आए हुए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए शंकुतला श्योराण ने यह उपलब्धियां हासिल की हैं। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त हिंदी अध्यापिका अभी भी 67 वर्ष की आयु में युवाओं की भांति अभ्यास करती हैं। रोजाना उन्हें स्थानीय रोज गार्डन में सुबह व शाम को अभ्यास करते हुए आम देखा जाता है।
इस आयु में भी रोजाना कम से कम 6 किलोमीटर तेज चाल का अभ्यास उनकी दिनचर्या में शामिल है। अब तक वह स्टेट व नेशनल स्तरीय स्पर्धाओं में 60 से अधिक स्वर्ण व रजत पदकों पर कब्जा जमा चुकी हैं। प्रदेश के खेल मंत्री के हाथों चंडीगढ़ में इनका सम्मान हो चुका है। जिला स्तर पर अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स