योगी आदित्यनाथ ने खेलों के उत्थान को खोला पिटारा

वाराणसी में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
जमीन खरीदी को 95 करोड़ की व्यवस्था 
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी सरकार ने राज्य के इतिहास का सबसे बडा बजट पेश किया। छह लाख करोड़ से ज्यादा के बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगातें शामिल हैं। योगी सरकार ने अपने इस बजट में खिलाड़ियों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट में मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी व्यवस्था की है।
अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के माध्यम से राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की व्यवस्था के साथ ही वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिये भूमि क्रय हेतु 95 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई तो मेरठ में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया गया। भारत सरकार की खेलो इंडिया एक जनपद- एक खेल योजनान्तर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में खेलों इण्डिया सेण्टर्स की स्थापना को भी हरी झंडी दिखाई गई।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात दी गई है। बता दें कि खेलों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की स्थिति कुछ खास नहीं है। समय-समय पर विभिन्न सरकारों ने घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी कीं लेकिन धरातल पर उनका कोई असर दिखाई नहीं दिया। अब योगी सरकार यूपी में खिलाड़ियों की दशा और दशा सुधारने वाली है, इसकी शुरूआत आज पेश हुए बजट में दिखायी दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स