राई स्कूल ने जीता हॉकी का खिताब

बॉक्सिंग में भी जोरदार प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल, राई में चल रही आईपीएससी (इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस) खेलों में बुधवार को मेजबान राई की टीम ने हॉकी में पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा को 3-0 से हराकर खिताबी जीत अपने नाम कर लिया। अंक तालिका के आधार पर मेयो कॉलेज अजमेर को रजत पदक व नाभा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि कर्नल चांद सरोहा ने खेलकूद स्कूल राई की टीम को ट्राफी सौंपी। हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष कर्नल अशोक मोर ने बताया कि फुटबाल में राई की टीम ने माडर्न स्कूल, बाराखंभा, नई दिल्ली की टीम को 6-0 से हराया। राई की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 
बाक्सिंग में राई के ऋतिक ने सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के सार्थक, राई के समीर ने सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के वैभव, राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल, धौलपुर के शिवबाबू ने सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के हिमांशु, राई के अक्षय ने कुंजपुरा के गौरव त्यागी, धौलपुर के मिलन ने सैनिक स्कूल रीवा के राज चौधरी, धौलपुर के राजकिरण ने राई के प्रियांशु, राई के मणिकांत ने धौलपुर के आलोक, राई के रितेश राठी ने वाईपीएस, पटियाला के जतिन और राई के सन्नी ने पटियाला के अरमान को हराकर अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की।

रिलेटेड पोस्ट्स