खेलो इंडिया नहीं, झेलो इंडिया कहें जनाब

पहलवान प्रदीप यादव व कोच सुभाष भारद्वाज की परेशानी से उपजे कई सवाल

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खेलनहारों की भी थू-थू

खेलपथ संवाद

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि भारत का हर युवा खेलों में देश का गौरव बढ़ाए। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया यूथ जैसे आयोजनों पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। पिछले दिनों बेंगलूरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स सम्पन्न हुए। खेलों के खराब सिस्टम से खिलाड़ी और प्रशिक्षक जहां जानलेवा यात्रा को विवश होते हैं वहीं खेलनहार हवाई उड़ानों से पहुंचकर अपने रसूख का परिचय देते हैं।

यह वीडियो डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रदीप यादव का जिन्होंने इन खेलों की कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। बेंगलूरु से अयोध्या वापसी पर पहलवान प्रदीप यादव व कोच सुभाष भारद्वाज को किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा, यह समूचे खेलतंत्र के लिए शर्म की बात होनी चाहिए। इन खेलों में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार पदक जीते। जिनमें दो स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक शामिल हैं। एथलेटिक्स की जेवलिन थ्रो में अवध विश्वविद्यालय के ऋषभ नेहरा ने 76.64 मीटर जेवलिन फेंककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तो कराटे के 75 किलोग्राम भारवर्ग में प्रणय शर्मा ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की वहीं कुश्ती के 97 किलोग्राम भारवर्ग में प्रदीप यादव ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों के साथ कंटीजेंट मैनेजर डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, कराटे टीम कोच डॉ. अनुराग पांडेय, एथलेटिक्स कोच कुमार मंगलम सिंह, कुश्ती कोच सुभाष भारद्वाज शामिल रहे।

इस उपलब्धि पर अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ टीम कोच को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कहा कि खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय मान सम्मान बढ़ाया है। आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की अथक मेहनत का सुखद पल विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदको को जीतने का रिकॉर्ड बनाया है, जो विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के लिए सुखद क्षण है। खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा हरसंभव सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके साथ विजेता खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खिलाड़ियों के पदक जीतने पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एस. एस. मिश्रा, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फारुख जमाल, साकेत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. सिंह, महामंत्री जितेन्द्र सिंह, डॉ. सीमा पाण्डेय, आशुतोष सिंह, अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. संतोष गौड, डॉ. विनय सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. अयूब सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों ने बधाई दी। बधाई देने वाले विश्वविद्यालय के जवाबदेह पदाधिकारियों को भी चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

रिलेटेड पोस्ट्स