पहले तो टक्कर मारी फिर ड्राइवर ने दिखाई अकड़

नीरज चोपड़ा की एक्सयूवी को बस ने मारी टक्कर
चाचा भीम चोपड़ा चला रहे थे गाड़ी
खेलपथ संवाद
पानीपत।
टोक्यो ओलम्पिक में एथलेटिक्स में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी। यह घटना दिल्ली की तरफ यमुना एनक्लेव की तरफ से जाती जीटी रोड पर हुआ। बस ने नीरज की गाड़ी को पहले तो टक्कर मारी और फिर ड्राइवर ने अकड़ दिखानी शुरू कर दी।
जैवलिन थ्रो में देश को स्वर्ण पदक जिताने वाले नीरज चोपड़ा की एक्सयूवी 700 गाड़ी को रोडवेज की पंचकूला डिपो की बस ने टक्कर मार दी। गाड़ी नीरज के चाचा भीम चोपड़ा चला रहे थे। जब उन्होंने चालक-परिचालक को उलाहना दिया तो गलती मानने की जगह दोनों रौब दिखाने लगे। उन्होंने यहां तक कहा कि हमारा तो सीएम भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इस पर भीम चोपड़ा ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचते ही दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। बाद में भीम चोपड़ा ने बताया कि बस में सवारियां थीं, इसलिए जाने दिया। अन्यथा, जिस तरह से चालक व परिचालक व्यवहार कर रहे थे, वह कार्रवाई जरूर कराते।
गांव खंडरा निवासी भीम चोपड़ा गाड़ी चला रहे थे। वह यमुना एन्क्लेव की तरफ से जीटी रोड पर दिल्ली लेन की तरफ चल रहे थे। बगल में हरियाणा रोडवेज की बस चल रही थी। कुछ आगे चलकर रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। यह एक्सयूवी-700 कार पदक जीतने पर नीरज को आनंद महिंद्रा ने उपहार में दी थी। इस कार का नंबर 8758 है। नीरज ने 87.58 मीटर दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स