गोल्डन गर्ल बनीं मेरठ की कोमल और सृष्टि

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः भारोत्तोलन में शानदार सफलता
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मेरठ की बेटियों कोमल और सृष्टि ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय टीम से भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कोमल खान और सृष्टि ने अपने-अपने भार वर्ग में सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक से अपने गले सजाए।
कोमल खान ने 84 किलो भारवर्ग में कुल 185 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता वहीं सृष्टि ने 71 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए कुल 191 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कोमल डीजे कॉलेज बड़ौत की छात्रा हैं। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गुंटुर में उसने रजत पदक जीता था। उसके बाद ही उनका चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ था। वहीं मेरठ के ही ग्राम सैनी की रहने वाली सृष्टि एक किसान परिवार से हैं। 12 साल की आयु में ही पिता ने बेटी में विशेष गुण देखते हुए कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम भेजा जहां उसने भारोत्तोलन चुना। वर्ष 2015 से खेलना शुरू कर सृष्टि ने एक ही साल बाद पदक जीतना भी शुरू कर दिया था। सरस्वती विद्या मंदिर गंगानगर से स्कूली शिक्षा लेते हुए सृष्टि ने लगातार जिला व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते।
वर्तमान में रुद्र इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी छोटा मवाना से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहीं सृष्टि ने वर्ष 2019 के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी यूथ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था। दिसम्बर 2021 में आंध्र प्रदेश में हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर खेलो इंडिया में पहुंचीं। मार्च 2022 में भी नेशनल चैम्पियनशिप में तबियत खराब होने के बाद भी प्रतिभाग किया और कांस्य पदक जीता था।  

रिलेटेड पोस्ट्स