बच्चे ग्रीनपार्क आएं, स्पोर्ट्स किट मुफ्त पाएं

उप-निदेशक खेल मुद्रिका पाठक का सराहनीय प्रयास

खेलपथ संवाद

कानपुर। जो भी 14 साल से कम उम्र के बच्चे इस बार कानपुर के ग्रीनपार्क में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण लेंगे उन्हें जिला अधिकारी नेहा शर्मा और उप-निदेशक खेल मुद्रिका पाठक के प्रयासों से मानक अनुरूप खेल सामग्री के साथ ही मुफ्त स्पोर्ट्स किट प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मौका है, जब प्रशिक्षु खिलाड़ियों को (14 वर्ष से कम बालक-बालिकाओ) स्पोर्ट्स किट (टीशर्ट, नेकर, जूता-मोजा) प्रदान की जाएगी। उप-निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने खेलों में रुचि रखने वाले उद्योगपतियों तथा विभिन्न संस्थाओं के चेयरमैन एवं निदेशकों से आग्रह किया है कि वह भी नवोदित प्रतिभाओं को कुछ न कुछ खेल सामग्री प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाएं।

कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की संस्तुति के बाद इस बार कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में तीन माह के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता करने वाले 14 साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं को एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल, शूटिंग, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, फुटबाल, बॉक्सिंग आदि खेलों में योग्य प्रशिक्षक प्रशिक्षण तो देंगे ही इन बच्चों को स्पोर्ट्स किट भी उप-निदेशक खेल द्वारा दी जाएगी। उप-निदेशक मुद्रिका पाठक ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह 18 अप्रैल तक अपने बच्चों का पंजीयन ग्रीनपार्क में अवश्य करा लें। पंजीयन 14 से 17 अप्रैल तक शासकीय छुट्टियां होने के बाद भी चालू रहेंगे।   

रिलेटेड पोस्ट्स