उम्र को धता बता रामकिशन शर्मा ने जीते सात गोल्ड

खेलपथ संवाद
भिवानी।
बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने उम्र को धता बताते हुए भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित 30वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण व यमुनानगर में आयोजित दूसरी स्पर्धा की अलग-अलग स्पर्धाओं में 4 गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा है। 
भांडवा निवासी रामकिशन शर्मा ने भिवानी के भीम स्पोर्ट‍्स स्टेडियम में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किए वहीं, 27 मार्च को यमुनानगर में आयोजित तीसरी हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ व गोला फेंक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने विजेता रामकिशन शर्मा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं का हर क्षेत्र में दबदबा है लेकिन बुजुर्ग भी खेल में पीछे नहीं हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स