विजयप्रभा 800 और 1500 मीटर में विजयी

स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में लोहारू ने मनवाया लोहा
खेलपथ संवाद
लोहारू।
भिवानी के भीम स्टेडियम में 26 व 27 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लोहारू खण्ड के शिक्षक खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ये विजेता शिक्षक खिलाड़ी 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाली राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। 
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या विजयप्रभा ने बताया कि भिवानी के भीम स्टेडियम में 50 आयु वर्ग में 1500 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। गिगनाऊ स्कूल की ही संस्कृत प्रवक्ता नीलम देवी ने 50 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर रेस, लम्बी कूद और ट्रिपल जंप की स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोहारू के सात नंबर चुंगी मोहल्ले की प्राथमिक पाठशाला के पवन कुमार ने गोला फेंक स्पर्धा में दूसरा व 400 और 800 मीटर की रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। सूरजभान ने 60 वर्ष आयु वर्ग में 1500 मीटर में प्रथम और 400 व 200 मीटर रेस में दूसरा स्थान हासिल किया। सुनील कुमार ने 30 वर्ष आयु वर्ग की लम्बी कूद में दूसरा और 800 मीटर रेस तथा भाला फेंक में तीसरा स्थान हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स