हिमाचल को हरा हरियाणा ने जीता खिताब

पिछली खिताबी पराजय का हिसाब भी चुकाया
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
पिछले संस्करण के उपविजेता हरियाणा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पिछले चैम्पियन हिमाचल प्रदेश को हराकर 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा की छोरियों ने हिमाचल प्रदेश को 35-25 गोलों से शिकस्त देते हुए पिछली खिताबी पराजय की बदला भी चुका लिया। 
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हरियाणा ने बेहतर टीम काम्बिनेशन व तालमेल भरे खेल के साथ उम्दा रक्षात्मक रणनीति का भी प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने पहले हॉफ में 19-13 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने आक्रामक रणनीति का सहारा लिया। हरियाणा की टीम ने अंत में जीत के साथ विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। पिछले संस्करण की विजेता हिमाचल प्रदेश को महत्वपूर्ण मौकों पर डिफेंस में चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा।  
हरियाणा की टीम से रेणुका ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। अनिता व सुरक्षा ने उनका पूरा साथ देते हुए 6-6 गोल किए। मंजिल ने पांच, प्रीति व पूजा ने तीन-तीन गोल व मंजिल कुमारी ने एक गोल किए। हिमाचल प्रदेश से जस्सी ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए अकेले ही प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 15 गोल किए। कृतिका ने पांच, मुस्कान व पायल ने 2-2 और बबिता ने एक गोल का योगदान दिया। 
चैम्पियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुधीर गर्ग (अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ए.जगनमोहन राव (अध्यक्ष, हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया), विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष, हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया), आनंदेश्वर पांडेय सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन, डॉ.सुधीर एम. बोबड़े (आर्ईएएस, चेयरमैन उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन), डॉ.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश), इरम इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस आदि मौजूद रहे।  

रिलेटेड पोस्ट्स