मद्रास विश्वविद्यालय ने जीता अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल का खिताब

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 52-41 से किया पराजित 
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल के फाइनल में मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को 52-41 से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। मेजबान दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में आयोजिल अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हॉफ टाइम तक मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम पर 30-20 से बढ़त बना रखी थी। अंत में मद्रास विश्वविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को 52-41 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मद्रास विश्वविद्यालय की टीम की तरफ से अस्मिता 18 प्वाइंट के साथ टीम की टॉप स्कोरर रहीं, जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मनाली इस मैच में 11 प्वाइंट के साथ टॉप स्कोरर रहीं। 
रूस के खिलाड़ी को हरा भिवानी की बेटी ने जीता गोल्ड
रूस के मास्को में वुशू प्रतियोगिता में भिवानी की बेटी कुसुम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। खेलप्रेमियों ने भिवानी पहुंचने पर फूल मालाओं व रंग गुलाल उड़ाकर, डीजे बजाकर कुसुम शर्मा का स्वागत किया। आपको बता दें कि रूस के मास्को में हुई 22 से 28 फरवरी तक वुशू प्रतियोगिता में भिवानी की बेटी ने फाइनल बाउट में रूस की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इस बेटी का लक्ष्य आने वाली यूथ प्रतियोगिता में गोल्ड जीतना है।

रिलेटेड पोस्ट्स