महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के लिए हुआ टैलेंट सर्च

इन्दौर के एमरल्डहाईट्स स्कूल में प्रारंभ हुआ पहले चरण का चयन ट्रायल
खेलपथ संवाद
भोपाल।
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शिवपुरी में संचालित महिला क्रिकेट अकादमी में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टैलेंट सर्च का आयोजन विभिन्न चरणों में शिवपुरी, भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर में किया जाना है। इस टैलेंट सर्च में 14 से 21 आयु वर्ग खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
महिला क्रिकेट अकादमी में इंदौर और उज्जैन संभाग के खिलाड़ियों के लिए टैलेंट सर्च इन्दौर में 28 फरवरी एवं 1 मार्च, 2022 को हुए। इसी कड़ी में इन्दौर के एमरल्डहाईट्स स्कूल खेल मैदान पर टैलेंट सर्च किया गया। इसमें 50 महिला खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इसी तरह भोपाल, नर्मदापुरम एवं सागर संभाग के खिलाड़ियों के लिए टैंलेट सर्च भोपाल के अंकुर खेल मैदान पर 2 एवं 3 मार्च को, जबलपुर संभाग के खिलाड़ियों के लिए जबलपुर के रानीताल खेल परिसर में 4 एवं 5 मार्च को तथा ग्वालियर और चंबल संभाग के खिलाड़ियों के लिए शिवपुरी स्थित अकादमी खेल परिसर में 7 एवं 8 मार्च को आयोजित किया जायेगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व अंतरराष्ट्रीय ऑलराउण्डर खिलाड़ी बिन्देश्वरी गोयल मुख्य चयनकर्ता के रूप में चयन ट्रायल में उपस्थित रहेंगी। टैलेंट सर्च के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी। यदि कोई खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सका है तो उसके लिए चयन ट्रायल स्थल पर निर्धारित तिथि पर प्रातः 9ः00 बजे पहूंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर चयन ट्रायल में भागीदारी कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिले के जिला खेल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स