कोंटा ने 30 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहा

करियर में हासिल की थी चौथी रैंक
नई दिल्ली।
दुनिया की पूर्व नम्बर चार खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने 30 साल की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया। कोंटा 2017 में विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। वह पिछले 39 साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ब्रिटेन की पहली खिलाड़ी बनी थीं। 
वह 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में फ्रेंच ओपन के भी अंतिम चार में पहुंची। यूएस ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने कॅरिअर में चार डब्ल्यूटीए खिताब जीते। अपने टेनिस करियर में चौथी वरीयता हासिल करने वाली जोहाना कोंटा कभी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाईं। वह कई बार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक को पहंची लेकिन कभी फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। इसके अलावा वह डबल्स में भी ग्रैंड स्लैम जीतने में नाकाम रहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स