बिगड़ते चले गए ब्रुकलिन-निकोला और विक्टोरिया-बेकहम के रिश्ते
निकोला पेल्ट्ज: सास विक्टोरिया के निशाने पर क्यों?
खेलपथ संवाद
लंदन। पिछले कुछ हफ्तों से बेकहम परिवार का विवाद मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम का परिवार दुनिया के सबसे चर्चित परिवारों में गिना जाता है। इनके बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम की शादी से लेकर पारिवारिक रिश्तों तक, हर चीज पर मीडिया की नजर रहती है, लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ कि बहू निकोला पेल्ट्ज और सास-विक्टोरिया के बीच कोल्ड वॉर होने लगा? और यह विवाद इतना बढ़ा कि बेकहम परिवार दो गुटों में बंटा हुआ दिखने लगा है?
31 साल की निकोला पेल्ट्ज हॉलीवुड की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उनकी पहचान एक अभिनेत्री, लेखिका और निर्देशक के रूप में होती है। इंस्टाग्राम पर भी वह अपने आप को इसी पहचान से पेश करती हैं। वे अमीर और प्रभावशाली औद्योगिक कारोबारी परिवार से आती हैं। उनके पिता नेल्सन पेल्ट्ज बड़े निवेशक और उद्योगपति हैं, जो हेन्ज समेत कई वैश्विक कम्पनियों से जुड़े रहे हैं। उनकी मां क्लॉडिया पूर्व मॉडल रही हैं। निकोला आठ भाई-बहनों के बड़े संयुक्त परिवार में न्यूयॉर्क में ही पली-बढ़ीं। नेल्सन और क्लॉडिया पिछले 40 साल से साथ रह रहे हैं।
निकोला के पिता चाहते थे कि वह आइस हॉकी में आगे बढ़ें। खुद निकोला ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे पापा चाहते थे कि मैं आइस हॉकी खेलूं, उन्हें यह बहुत अच्छा लगता था, लेकिन जब मैं 11 साल की थी तो मैंने मां से पूछा कि क्या मैं अभिनय आजमा सकती हूं, क्योंकि मुझे अपने ड्रामा क्लास में मजा आता था। शुरुआत में मेरे माता-पिता इसके खिलाफ थे, उन्हें समझ नहीं आता था, लेकिन बाद में उन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'
मां से हामी मिलने के बाद निकोला ने फिल्मों और टीवी शो में काम किया। 2005 में जब निकोला ने मैनहैटन थिएटर क्लब में नाटक ब्लैकबर्ड में अपना पहला स्टेज रोल किया, तब तक उनका पूरा परिवार पूरी तरह उन्हें एक्टिंग में भेजने के लिए तैयार हो चुके थे। उनका फिल्मी डेब्यू इससे एक साल पहले ही हो चुका था, जब उन्होंने 2004 की क्रिसमस कॉमेडी 'डेक द हॉल्स' में मैकेंजी का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 2010 में एम. नाइट श्यामलन की 'द लास्ट एयरबेंडर' में भूमिका पाई और 2013 की सीरीज 'बेट्स मोटल' में नॉर्मन बेट्स की प्रेमिका के रूप में नजर आईं।
निकोला का सफर यहीं नहीं रुका। वह 'ट्रांसफॉर्मर्स: एज ऑफ एक्सटिंक्शन' (2014) और हुलु की ड्रामा सीरीज 'व्हेन द स्ट्रीट लाइट्स गो ऑन' (2017) में भी दिखीं। उनका अगला प्रोजेक्ट इंडी फिल्म 'प्राइमा' है जिसमें वह एक बैलेरिना का मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में ऑस्कर विजेता फे डनअवे और मीरा सोर्विनो भी हैं और इसकी कहानी पेल्ट्ज बेकहम द्वारा बनाए गए किरदार पर आधारित है।
निकोला कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दी हैं। इनमें जायन मलिक का 'इट्स यू' और माइली साइरस का 'सेवेन थिंग्स' शामिल है। एक मॉडल के रूप में उन्होंने इटैलियन ब्रांड जेनी के लिए भी काम किया है। उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अभिनय किया और बाद में निर्देशन में भी हाथ आजमाया। बतौर डायरेक्टर उनका पहला प्रोजेक्ट 2024 में 'लोला' के रूप में आया, जो कि चर्चा में भी रहा। इसे उन्होंने लिखा भी और उसमें मुख्य भूमिका भी निभाई।
इस फिल्म में वह निकोला लोला के रूप में नजर आईं, एक ऐसी युवती जो अपने भाई को एक विषाक्त पारिवारिक माहौल से बाहर निकालने के लिए पैसे इकट्ठा करने की कोशिश कर रही होती है। आलोचनाएं भी हुईं पर उन्होंने इस पर कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर घटिया कमेंट्स भी पढ़ती हूं और लोग लिखते हैं कि मैं काम नहीं करती, लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि मैं 'लोला' पर छह साल से काम कर रही थी, बस मैंने इसे कदम-कदम पर दिखाया नहीं।' 'लोला' फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली और रॉटन टोमैटोज पर दर्शकों से 56 प्रतिशत रेटिंग हासिल हुई, जबकि 'द गार्जियन' की समीक्षा में यह सुझाव दिया गया कि यह जीवन की कठिनाइयों के बारे में बात करती है।
कैसे हुई थी निकोला और ब्रुकलिन की मुलाकात?
निकोला ने अपने करियर के साथ-साथ पशुओं को गोद लेने और फॉस्टर करने के लिए भी अभियान चलाए, जिसके लिए उन्हें सम्मान भी मिला, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चर्चा 2022 में हुई जब उन्होंने ब्रुकलिन बेकहम से शादी की। ब्रुकलिन और निकोला की मुलाकात कहोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में हुई और फिर हैलोवीन पार्टी के बाद दोनों करीब आए। इसके बाद दोनों की शादी एक भव्य आयोजन में हुई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शादी के बाद से ही निकोला को बेकहम परिवार के साथ जुड़ी मीडिया स्पॉटलाइट मिलनी शुरू हो गई।
सास और बहू के बीच क्या है पूरा विवाद?
अब सवाल यह उठता है कि विवाद कहां शुरू हुआ? बाहरी दुनिया के लिए दोनों परिवार एक मजबूत और खुशहाल इकाई की तरह दिख रहे थे, लेकिन 2022 की इस शादी के दौरान और बाद में धीरे-धीरे जानकारी सामने आने लगी कि बहू (निकोला) और सास (विक्टोरिया बेकहम) के बीच खटास आनी शुरू हो गई थी। विवाद की असल शुरुआत शादी की ड्रेस से जुड़ी बातों से हुई। ब्रुकलिन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि शादी से पहले उनकी मां ने वादा किया था कि वे निकोला की शादी की ड्रेस डिजाइन करेंगी, लेकिन आखिरी समय में पीछे हट गईं। ब्रुकलिन ने लिखा कि उनकी मां ने अंतिम क्षण में निकोला की ड्रेस कैंसिल कर दी, जबकि निकोला बड़ी उत्साहित थीं कि वह उनकी डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी और इस वजह से निकोला के लिए दूसरी ड्रेस खोजनी पड़ी। यह वही बयान था जिसने विवाद को हवा दे दी।
दूसरी ओर, शादी के दौरान निकोला ने इटालियन फैशन हाउस वेलेंटिनो की ड्रेस पहनी थी। उस समय उन्होंने और उनकी स्टाइलिस्ट ने बड़े विस्तार से बताया था कि ड्रेस का चयन काफी पहले तय हो गया था, डिजाइनिंग महीनों चली, रोम तक जाकर फिटिंग हुई और ड्रेस समय से पहले तैयार थी। उस समय कहीं भी ऐसा नहीं कहा गया था कि ड्रेस बदलनी पड़ी। इस वजह से दो अलग-अलग कहानियां मीडिया के सामने आ गईं। एक तरफ ब्रुकलिन का दावा कि अंतिम समय में सब बदल गया, दूसरी तरफ निकोला का पुराना बयान कि वेलेंटिनो पहले से ही उनकी पसंद थी। हालांकि, विवाद सिर्फ ड्रेस तक सीमित नहीं रहा।
ब्रुकलिन ने अपने पोस्ट में एक और बात कही जिसने माहौल और गंभीर कर दिया। उन्होंने लिखा कि शादी के दौरान गायक मार्क एंथनी ने उन्हें स्टेज पर बुलाया जहां उन्हें निकोला के साथ पहली डांस करनी थी, लेकिन उनकी मां विक्टोरिया वहां मौजूद थीं और पहले उनके साथ नाचने लगीं जिससे वे असहज और अपमानित महसूस करने लगे। इस घटना ने परिवार के भीतर भावनात्मक दूरी पैदा कर दी।
ब्रुकलिन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?
ब्रुकलिन ने लिखा- मैंने वर्षों तक चुप्पी साधे रखी और हर कोशिश की कि बातें निजी रहें, लेकिन मेरे माता-पिता लगातार प्रेस में बातें ले जाते रहे, जिससे मुझे अपने बारे में सच बोलना पड़ा। मैं सुलह नहीं करना चाहता… मैं अपने लिए पहली बार खड़ा हुआ हूं। मेरी पूरी जिंदगी मेरे माता-पिता ने प्रेस में हमारे परिवार की कहानी को नियंत्रित किया। दिखावटी सोशल मीडिया पोस्ट, फैमिली इवेंट्स और नकली रिश्ते मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे।
हफ्तों पहले मेरे माता-पिता ने बार-बार दबाव डाला और रिश्वत देकर मुझसे मेरे नाम के अधिकार साइन करवाने की कोशिश की। इससे मेरे भविष्य और बच्चों पर असर पड़ता। मेरी मां ने मेरा पहला डांस हाइजैक कर लिया और सबके सामने मेरे साथ अनुचित तरीके से डांस किया। मैंने जिंदगी में कभी इतना अपमानित महसूस नहीं किया। मैं पापा के 50वें जन्मदिन पर लंदन गया था, लेकिन एक हफ्ते तक रिजेक्ट किया गया। पिता तभी मिलने को तैयार हुए जब निकोला को बाहर रखने की शर्त थी। यह हमारे लिए चेहरे पर तमाचा था।
मेरी पत्नी को हमेशा परिवार ने अपमानित किया। मेरी मां ने बार-बार मेरी पुरानी जिंदगी की लड़कियों को बुलाती थीं ताकि हम असहज महसूस करें। मैं और मेरी पत्नी सिर्फ शांति, निजता और खुशहाल जीवन चाहते हैं। यह जो नैरेटिव बनाया जाता है कि मेरी पत्नी मुझे कंट्रोल करती है, वह पूरी तरह उल्टा है। मेरी जिंदगी के ज्यादातर हिस्से में मेरे माता-पिता ने मुझे कंट्रोल किया है। मैं अत्यधिक चिंता में बड़ा हुआ। जिंदगी में पहली बार, जब से मैं अपने परिवार से दूर हुआ, मेरी वह चिंता गायब हो गई है।
अब मैं हर सुबह उस जीवन के लिए आभारी होकर उठता हूं जिसे मैंने चुना, और मुझे शांति व राहत मिलती है। मैं और मेरी पत्नी ऐसी जिंदगी नहीं चाहते जो इमेज, प्रेस या मैनिपुलेशन से तय हो। हम सिर्फ अपने लिए और अपने भविष्य के परिवार के लिए शांति, निजता और खुशी चाहते हैं। इसके बाद रिश्ते लगातार बिगड़ते चले गए। 2025 में ब्रुकलिन और निकोला ने अपनी शादी की प्रतिज्ञाएं (vow सेरेमनी) दोबारा लीं, लेकिन इस बार बेकहम परिवार शामिल नहीं हुआ।
उसी वर्ष क्रिसमस पर भी ब्रुकलिन अपने ससुराल के साथ रहा और बेकहम परिवार से दूरी बनाए रखी। इसी बीच एक पुराना वीडियो फिर से चर्चा में आ गया जिसमें रेड कार्पेट पर विक्टोरिया और निकोला दूर-दूर दिख रहे थे। वीडियो में विक्टोरिया कैमरों की ओर देख रही थीं, जबकि निकोला ब्रुकलिन के साथ अलग खड़ी थीं और बातचीत भी कम हो रही थी। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया में रिश्ते में खटास की अटकलें और बढ़ गईं।
