पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब में ओमीक्रॉन के 13 मामले

टोक्यो। पुर्तगाल की एक पेशेवर फुटबॉल क्लब में कोराना वायरस के तेजी से फैलने वाले नये स्वरूप ओमीक्रॉन के 13 मामलों की पहचान हुई है। ‘रिकार्डो जॉर्ज नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट’ ने सोमवार को कहा कि लिस्बन स्थित ‘बेलेनेंस सॉकर क्लब’ में जांच में पॉजिटिव आने वालों में एक व्यक्ति ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी।
इस वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप की सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पहचान की गयी थी। एक सदस्य को छोड़कर किसी अन्य ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं की थी, ऐसे में यह दर्शाता है कि यह दक्षिण अफ्रीका के बाहर वायरस के सबसे तेजी स्थानीय प्रसार के शुरुआती मामलों में से एक हो सकता है। संस्थान ने कहा कि कोविड-19 के दोनों टीके लेने के बाद भी जो लोग पॉजिटिव आने वालों के संपर्क में रहे हैं, उन्हें हर हाल में खुद को पृथक कर लेना चाहिये।

रिलेटेड पोस्ट्स